गोबर गैस में मुख्य रूप से मिथेन पाया जाता है.
गोबर गैस का वैज्ञानिक नाम बायोगैस है। बायोगैस एक स्वच्छ, प्रदूषण रहित, पर्यावरण मित्र, एवं ज्वलनशील गैसीय ईंधन है। बायो गैस में मुख्यतया मिथेन 55 – 66 प्रतिशत, कार्बनडाई ऑक्साइड 35 – 40 प्रतिशत एवं अल्प मात्रा में वाष्प पायी जाती है।
बायोगैस संयंत्र से प्राप्त गैस का उपयोग भोजन पकाने व रोशनी करने के लिए किया जाता है। बायोगैस से द्विईंधनीय इंजन चलाकर 100 प्रतिशत पेट्रोल एवं 80 प्रतिशत तक डीजल की बचत भी की जा सकती है। इस तरह के इंजनों का उपयोग बिजली उत्पादन एवं कूएँ से पानी पंप करने में किया जाता है। आजकल ड्यूल गैस आधारित ईंजन बाजार में उपलब्ध है जिनका उपयोग बायोगैस की शुद्धिकरण पश्चात् कर विद्युत उत्पादन एवं विभिन्न यांत्रिक कार्यों के लिए किया जा सकता है।