गुब्बारे में हीलियम व हाइड्रोजन गैस भरी होती है | हीलियम, हाइड्रोजन के बाद दुनिया की दूसरी सबसे हल्की गैस है। गुब्बारों में हाइड्रोजन के न इस्तेमाल किये जाने की वजह है हाइड्रोजन की कामबस्टीबीलिटी। हाइड्रोजन गैस में बहुत जल्दी आग लग सकती है जो उसे गुब्बारों में इस्तेमाल के लिए असुरक्षित बना देता है।