मुगल दरबार में आने वाला प्रथम अंग्रेज कैप्टन हॉकिंस थे | 1608 में विलयम हॉकिंस भारत आया और 400 का मनसब ( मुगलो के अधीन नौकरी) प्राप्त करने वाला प्रथम ब्रिटिश विलियम हॉकिंस ही था। जहांगीर के दरबार में पहुंचकर कैप्टन हॉकिंस ने ब्रिटेन के राजा जेम्स VI का संदेश जहांगीर को सुनाया और अपने साथ जो बहुत से तोहफ़े ब्रिटैन से साथ लेकर आया था, दरबार में पेश किए। इन उपहारों में ब्रिटेन के ख़ास चित्रकारों द्वारा बनाई गई पेंटिंग्स भी शामिल थी।