स्वतंत्र भारत के प्रथम कमांडर इन चीफ जनरल के.एम. करिअप्पा थे। फील्ड मार्शल कोडंडेरा मडप्पा करिअप्पा (28 जनवरी 1899 - 15 मई 1993) ने वर्ष 1947 के भारत-पाक युद्ध में पश्चिमी सीमा पर भारतीय सेना का नेतृत्व किया था। के.एम. करिअप्पा का जन्म 28 फ़रवरी 1899 को कर्नाटक के पूर्ववर्ती कूर्ग में शनिवर्सांथि नामक स्थान पर हुआ था। इस स्थान को अब ‘कुडसुग’ नाम से जाना जाता है। उनके पिता कोडंडेरा माडिकेरी में एक राजस्व अधिकारी थे।
Stay updated via social channels