in हिन्दी व्याकरण
edited
पुल्लिंग का संधि विच्छेद क्या है? पुल्लिंग में कौन सी संधि है? पुल्लिंग शब्द का संधि विच्छेद, पुल्लिंग में प्रयुक्त संधि का नाम

1 Answer

+1 vote

edited

पुल्लिंग का संधि विच्छेद

पुल्लिंग का संधि विच्छेद है- पुम्+ लिंग । यह दो शब्दों से मिलकर बना है।( पुम +लिंग) में म् का अनुसार हो जाता है। अत: पुल्लिंग लिखना चाहिए।

पुल्लिंग में कौन सी संधि है? पुल्लिंग शब्द का संधि विच्छेद, पुल्लिंग में प्रयुक्त संधि का नाम

मृण्मय शब्द में व्यंजन संधि है।


edited
पुंल्लिंग शुद्ध शब्द हैं न की पुल्लिंग।

edited
ये अपवाद है फिर? क्योंकि पुत्+लिंग होना चाहिए तब त् का ल् होगा न।

edited
विभिन्न शब्दकोशों  में ' पुंलिंग '  लिखा है , यही सही है|

edited
विभिन्न शब्दकोशों में ' पुंलिंग ' लिखा है, यही सही है।

edited
पंस्+लिंग = पुल्लिंग

Related questions

...