in हिन्दी व्याकरण
edited
नदी +उद्धार की संधि क्या होगी और कौनसी संधि होगी:-
नदीश = नदी + ईश (दीर्घ स्वर सन्धि)
नद्यर्पण = नदी + अर्पण (यण स्वर संधि)

1 Answer

+1 vote

reshown

नदी + उद्धार की संधि और संधि का नाम

यण संधि (यण स्वर संधि):-

  1. नद्यद्धार = नदी + उद्धार (नियम से तो यही है, परंतु हमें नहीं लगता कि ये सार्थक शब्द है)
  2. सख्युचित = सखी + उचित
  3. देव्युक्ति = देवी + उक्ति
  4. नद्यर्पण = नदी + अर्पण

त् का मेल यदि ह् से हो तो त् का द् और ह् का ध् हो जाता है। (व्यंजन संधि) जैसे-

  1. उत्+हार=उद्धार (त्+ह=द्ध)
  2. उत्+हरण=उद्धरण (त्+ह=द्ध )
  3. तत्+हित=तद्धित (त्+ह=द्ध )

तेनादिष्ट= तेन+अदिष्ट (दीर्घ संधि)

  1. नदीश = नदी + ईश (दीर्घ स्वर सन्धि)
  2. नद्यर्पण = नदी + अर्पण (यण स्वर संधि)

edited
Txx mam  you are  too good txx for replying me in only 30 min

Related questions

...