Programmer
Programmer उन्हें कहा जाता है जो की Programs लिखते हैं. वहीँ उनके पास Programming skill होती है. जिन्हें की वो जरुरत के हिसाब से इस्तमाल करते हैं.
एक Software Company बहुत सारे Programmers को नौकरी पे रखती है. जो इनके लिए काम करते हैं. प्रोग्रामर को एक Software का छोटा सा हिसा मिलता है और उसके उपर वो करीबन 6 महीने या 1 साल तक काम करता है. Company Software बनाने के लिए करोड़ों की Deal करती है. जिसमे से कुछ हिसा Programmers को salary के रूप में मिलती है.