कंप्यूटर का आविष्कार
अगर इसे सीधे तरीके से कहा जाये तब कंप्यूटर का अविष्कार famous mechanical engineer Charles Babbage के द्वारा किया गया था.
क्योंकि सबसे पहले उन्होंने Programmable Computer का डिजाईन तैयार किया था. 1822 में Charles Babbage नें “डिफरेंशिअल इंजन” नाम के मैकेनिकल कंप्यूटर का आविष्कार किया था. लेकिन पैसे की कमी होने के कारण वो पूरा न हो पाया.