कंप्यूटर साक्षरता दिवस
आज सभी क्षेत्रों में कंप्यूटर बहुत ही उपयोगी साबित हो रहा है. बिना इसके कोई भी संगठन काम करने में असमर्थ सा है. कंप्यूटर सीखने की प्रक्रिया में हाल के वर्षों में काफी तेजी आई है. यही वजह है कि 2 दिसंबर को विश्व में ‘विश्व कंप्यूटर साक्षरता दिवस’ मनाया जाता है.
इसका उद्देश्य कंप्यूटर की शिक्षा का प्रसार करके ज्यादा से ज्यादा लोगों को कंप्यूटर के उपयोग में दक्ष बनाना है. कभी असाधारण सा लगने वाला कंप्यूटर आज हर किसी के जीवन का हिस्सा बन चुका है. शायद आज इसके बगैर मानव जीवन की कल्पना करना भी मुमकिन नहीं है. रेलवे हो या हवाई जहाज, सब कुछ आज कंप्यूटर पर ही आधारित है.