ट्राई स्क्वायर
ट्राई स्क्वायर ( Try Square ) एक चैकिंग टूल है, यह दो भागों से मिलकर बना होता है, जिसमें पहला भाग ब्लेड तथा दूसरा भाग स्टॉक होता है। ब्लेड तथा स्टॉक को 90 डिग्री के कोण पर सेट किया जाता है, इसमें पहला भाग ब्लेड हाई कार्बन स्टील(High carbon steel) का बना होता है,तथा दूसरा भाग स्टॉक माइल्ड स्टील अथवा ढलवा लोहे का बना होता है।
ब्लेड 10 सेमी से 30 सेमी तक लम्बा होता है, इसकी सतह पर सेमी एवं मिमी अथवा इंचों चिन्ह अंकित होते हैं। ब्लेड प्लेन भी हो सकता है, 15 सेमी लम्बे ब्लेड को 10 सेमी लम्बे स्टॉक में लगाया जाता है,यह औजार वर्कशॉप की प्रत्येक शॉप में प्रयोग किया जाता है। परंतु बढ़ाईशाला एवं फिटिंगशाला (Fittingshop) में इसे विशेष रूप से इस्तेमाल किया जाता है।