अर्धचालक
कुछ ऐसे पदार्थ भी होते है जो सामान्य परिस्थितियों में आवेश प्रवाहित नही करते लेकिन कुछ बिशेष परिस्थितियेां में जैसे उच्चताप अथवा अशुद्धियॅॅाॅ मिलाने पर चालक की तरह व्यवहार दर्शाते है तथा आवेश को प्रवाहित करने लगते है ऐसे पदार्थों को अर्धचालक कहते है।अर्धचालक पदार्थो की चालकता ताप बडाने के साथ बढती है तथा ताप के घटाने पर अर्धचालको की चालकता घटती है परमशून्य ताप पर अर्धचालक पदार्थ कुचालक की तरह व्यवहार दर्शाते है।
जैसे सिलिकान जर्मेनियम कार्बन व सेलेनियम आदि
विद्युतीय उपकरणो मे प्रयुक्त होने वाले ट्रांजिस्टर भी अर्धचालको के बनायें जाते है