चुम्बकशीलता
किसी पदार्थ का वह गुण जिसके कारण पदार्थ केा चुम्बकीय क्षेत्र मे रखने पर उसके अन्दर चुम्बकीय बल रेखाओ की संख्या मे कमी या ब्रद्धि हो जाती है अर्थात चुम्बकीय बल रेखाओ की सघनता का कम या ज्यादा होना हि पदार्थ की चुम्बकशीलता कहलाता है। इसे म्यु(µ) से दर्शाते है
निर्वात की चुम्बकशीलता का मान -4π ×10^-7 न्युटन /ऐम्पीयर^2 या हेनरी/मीटर होता है।
µ=चुम्बकीय पदार्थ में प्रति वर्ग मीटर में गुजरने वाली बल रेखांऐ (B)/हवा में प्रति वर्ग मीटर बल रेखाओं की संख्या (N)