in समानार्थी शब्द
edited
Same word meaning for Hindi word

1 Answer

0 votes

edited

तालाब के समानार्थी शब्द निम्नलिखित है-

  • सरोवर
  • जलाशय
  • सर
  • पुष्कर
  • ह्रद
  • पद्याकर
  • पोखरा
  • जलवान
  • सरसी
  • तड़ाग

तालाब का अर्थ क्या होता है ?

सरल भाषा में समझे तो तालाब का हिंदी में मतलब छोटा जलाशय होता है। जो बारिश की वजह से पानी को एकत्र कर लेता है।

जिसकी वजह से उस जगह के चारो और एक छोटे पारिस्थितिकी तंत्र का निर्माण हो जाता है। क्यूंकि जहाँ पर पानी होगा वह पर वनस्पति पनपेगी और जीव जंतु भी उस और आकर्षित होंगे।

तालाब का विलोम क्या होगा?

तालाब एक ऐसा शब्द है जिसका विलोम शब्द बताना सम्भव नहीं है इसलिए कभी परीक्षा में नहीं पूछा जाता है।

Related questions

...