औरंगजेब मुगल शासक का राज्याभिषेक दो बार हुआ आगरा पर कब्जा कर जल्दबाजी में औरंगजेब ने अपना राज्याभिषेक अबुल मुजफ्फर महीउद्दीन मुहममद औरंगजेब बहादुर बादशाह गाजी की उपाधि से 31 जुलाई, 1658 को करवाया। खजवा एवं देवराई के युद्ध में सफल होने के बाद 13 जून, 1659 को औरंगजेब ने दिल्ली में प्रवेश किया। शाहजहां के शानदार महल में जून 1659 में औरंगजेब का दूसरी बार राज्याभिषेक हुआ।