1769-70 का प्रसिद्ध अकाल बंगाल देश भाग में पड़ा। 1770 का बांगाल का भीषण अकाल एक भीषण अकाल था जिससे गंगा के मैदान का निचला भाग बुरी तरह प्रभावित हुआ था। यह अकाल 1769 से 1773 तक रहा। ऐसा अनुमान है कि इस अकाल में 1 करोड़ लोग मारे गये। 1772 में वारेन हेस्टिंग्स की रिपोर्ट में कहा गया था कि प्रभावित क्षेत्रों के एक-तिहाई लोग इस अकाल में मारे गए थे।
Stay updated via social channels