कृष्णा प्रथम राष्ट्रकूट शासक ने ऐलोरा के पर्वतों को कटवाकर प्रसिद्ध कैलाश मन्दिर का निर्माण करवाया। एलोरा गुफाओं का कैलासा मंदिर, दुनिया की सबसे बड़ी अखंड संरचना होने के लिए उल्लेखनीय है जिसे चट्टान के एक टुकड़े से तराशा गया था। इसका निर्माण राष्ट्रकूट राजा कृष्ण प्रथम ने 756-773 सीई में किया था। मंदिर का नाम हिंदू भगवान शिव के हिमालयी निवास कैलाश पर्वत के नाम पर पड़ा है।