महारानी लक्ष्मीबाई की समाधि मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में स्थित है। उल्लिखित है कि महारानी लक्ष्मीबाई झाँसी राजघराने की रानी थीं जिन्होंने 1857 की क्रांति में अंग्रेजों के छक्के छुड़ा दिये थे। ह्यूरोज की घेराबंदी और संसाधनों की कमी के चलते रानी लक्ष्मीबाई घिर गईं थीं। ह्यूरोज ने पत्र लिख कर रानी से एक बार फिर समर्पण करने को कहा। जवाब में रानी अपनी विश्वस्त सेना के साथ किला छोड़ मैदान में उतर आई।