1923 के विधान सभा चुनाव में स्वराजियों को मध्यप्रदेश में राज्य में बहुमत हासिल हुआ। नवंबर 1923 में ब्रिटिश भारत में केंद्रीय विधान सभा और प्रांतीय विधानसभाओं दोनों के लिए आम चुनाव हुए । केंद्रीय विधान सभा में 145 सीटें थीं, जिनमें से 105 जनता द्वारा चुनी गई थीं।दिसम्बर 1922 में कांग्रेस का वार्षिक अधिवेशन गया में हुआ।