वाइ सोशलिज्म नामक पुस्तक को रचना जयप्रकाश नारायण द्वारा 1932 में की गई। इस पुस्तक में उन्होनें यह दर्शाया कि क्यो समाजवाद भारत के लिए उपयुक्त है। वर्ष 1934 में जयप्रकाश और उनके साथियों ने मिल कर काँग्रेस समाजवादी पार्टी नामक दल का गठन किया जिसके अध्यक्ष श्री आचार्य नरेन्द्र देव थे। जयप्रकाश विचार के पक्के और बुद्धि के सुलझे हुए व्यक्ति थे।
Stay updated via social channels