संविधान सभा के विचार विमर्श में मुस्लिम लीग तथा देशी राज्यों ने भाग नहीं लिया था। भारत की संविधान सभा का चुनाव भारतीय संविधान की रचना के लिए किया गया था। ब्रिटेन से स्वतन्त्र होने के बाद संविधान सभा के सदस्य ही प्रथम संसद के सदस्य बने। पहली बार संविधान सभा की माँग सन-1895 में बाल गंगाधरतिलक ने उठाई थी।
Stay updated via social channels