1921 में मोपला विद्रोह मालाबार मे हुआ था। वर्ष 1921 में अली मुसलियार के नेतृत्व में मोपला विद्राहे की शुरुआत केरल में हुई। इस विद्रोह का मुख्य कारण कृषकों में असन्तोष की भावना थी, परन्तु कालान्तर में यह साम्प्रदायिक हो गया। विद्रोह की उग्रता को देखते हुए सरकार के द्वारा सैनिक शासन की घोषणा की गई, जिसके फलस्वरूप विद्रोह को समाप्त किया गया।