भारत छोड़ो आन्दोलन के समय बम्बई एवं बंगाल के क्रमश: सतारा एवं मिदनापुर भाग में अस्थायी सरकारों की स्थापना की गई थी। भारत छोड़ो आन्दोलन (Quit India Movement-1942) गाँधी जी के 3 सबसे प्रमुख आंदोलनों में से एक था। इस आन्दोलन में पूर्ण स्वराज की मांग प्रबलता से रखी गई,एक अंतरिम सरकार बनाने का सुझाव दिया गया और अंग्रेजी राज की भारत से समाप्ति के लिए अंतिम आह्वान किया गया |