बंगाली भाषा में समाचार-पत्र ‘बंगदत्त’ का प्रकाशन 1830 में राजा राममोहन राय, द्वारकानाथ टैगोर एवं प्रसन्न कुमार टैगोर के प्रयासों से हुआ। बंगदूत 1829 में प्रकाशित साप्ताहिक (रविवारीय) पत्रिका थी जो कलकत्ता से प्रकाशित होती थी। यह एकसाथ चार भाषाओं- बांग्ला, हिन्दी, उर्दू व बनारसी में छपनेवाली पत्रिका थी। इस पत्रिका का प्रकाशन राजा राममोहन राय ने ‘बंगाल हेरल्ड’ के साथ देशी भाषा में 9 मई, 1829 को आरम्भ किया था।