कांग्रेस के संस्थापक ए. ओ. ह्यूम 1857 की क्रान्ति के समय इटावा के जिला मजिस्ट्रेट थे। ए ओ ह्यूम का जन्म 1829 को इंग्लैंड में हुआ था। अपने अंग्रेजी शासन की प्रतिष्ठित बंगाल सिविल सेवा में चयनित होकर 1849 में अधिकारी बनकर सर्वप्रथम उत्तर प्रान्त के जनपद इटावा में आये। 1857 के प्रथम विद्रोह के सममय वे इटावा के कलक्टर थे।
Stay updated via social channels