ब्राजील धारा, अन्ध महासागर में बहने वाली उच्च तापक्रम तथा उच्च लवणता वाली गर्म धारा हैं। इसका आविर्भाव दक्षिणी विषुवत रेखीय धारा के सनरॉक के पास ब्राजील तट से टकराकर द्विशाखन के कारण होता है |ब्रास़ील (ब्राज़ील) दक्षिण अमरीका का सबसे विशाल एवं महत्त्वपूर्ण देश है। यह देश ५० उत्तरी अक्षांश से ३३० दक्षिणी अक्षांश एवँ ३५० पश्चिमी देशान्तर से ७४० पश्चिमी देशान्तरों के मध्य विस्तृत है।