भारत का सर्वोच्च पर्वत शिखर गॉडविन ऑस्टिन है। कराकोरम श्रेणी तिब्बत के पठार की रीढ़ कहलाती है। यह हिन्दुकुश श्रेणी के ही क्रम में पश्चिम से पूर्व विस्तृत है। इसी श्रेणी में भारत का सर्वोच्च पर्वत शिखर गॉडविन ऑस्टिन या के—2 (K-2-8611 मी.) स्थित है। अन्य पर्वत श्रेणियां—गाशेर बुम, मशेर बुम आदि है। यह श्रेणी मध्य एशिया व दक्षिण एशिया के मध्य जल—विभाजक का कार्य करती है