वायु दाब और तापमान का परस्पर उल्टा सम्बन्ध होता है । परन्तु ऊँचाई के साथ तापमान में गिरावट एवं/ बल्कि वायुदाब मे गिरावट होती है। वायुदाब और तापमान में घनिष्ट सम्बन्ध पाया जाता है। वायु का तापमान बढ़ जाने पर उसका आयतन बढ़ जाता है और उसके भार और दबाव में कमी हो जाती है। जब वायु का तापमान घटता है तो वायु सिकुड़ती है, जिससे वहां निकटवर्ती भागों से और वायु जाती है।
Stay updated via social channels