in भूगोल
edited
अटलांटिक क्षेत्र के ग्रांड बैंक तथा डॉनर बैंक किससे सम्बन्धित है ?

1 Answer

0 votes

edited

अटलांटिक क्षेत्र के ग्रांड बैंक तथा डॉनर बैंक मछली उद्योग से सम्बन्धित है । 

  • न्यूफाउंडलैंड का ग्रांड बैंक उत्तरी अमेरिकी महाद्वीपीय शेल्फ पर न्यूफाउंडलैंड द्वीप के दक्षिण-पूर्व में जल के नीचे के पठारों की एक श्रृंखला है।
  • ग्रैंड बैंक्स दुनिया के सबसे संपन्न मछली पकड़ने के मैदानों में से एक है, जो अटलांटिक कॉड, स्वोर्डफ़िश, हैडॉक और कैपेलिन के साथ-साथ शेलफ़िश, सीबर्ड और समुद्री स्तनधारियों का समर्थन करता है।

Related questions

Follow Us

Stay updated via social channels

Twitter Facebook Instagram Pinterest LinkedIn
...