सागरीय क्षेत्रों में नदी का वह मुहाना, जिसमें प्राय: ज्वार आता रहता है वह एस्चुअरी कहलाता है। धरती पर स्थित सागरो/महासागरों के जल-स्तर का सामान्य-स्तर से ऊपर उठना ज्वार तथा नीचे गिरना भाटा कहलाता है। ज्वार-भाटा की घटना केवल सागर पर ही लागू नहीं होती बल्कि उन सभी चीजों पर लागू होतीं हैं जिन पर समय एवं स्थान के साथ परिवर्तनशील गुरुत्व बल लगता है।
Stay updated via social channels