भारतीय मान्यता के अनुसार ऋतुओं की संख्या छ: है, जिसमें जनवरी फरवरी महीने की ऋतु शिशिर ऋतु होती है। शिशिर ऋत भारत की छ: ऋतुओं में से एक ऋतु है। विक्रमी संवत के अनुसार माघ और फाल्गुन 'शिशिर' अर्थात पतझड़ के मास हैं। इसका आरम्भ मकर संक्रांति से भी माना जाता है। शिशिर में कड़ाके की ठंड पड़ती है। घना कोहरा छाने लगता है।
Stay updated via social channels