अमरकंटक पहाड़ी दो भिन्न दिशाओं (पश्चिम एवं पूर्व) में बहने वाली दो नदियों का स्रोत है, वे नर्मदा और महानदी है।अमरकंटक नर्मदा नदी, सोन नदी और जोहिला नदी का उदगम स्थान है। यह हिंदुओं का पवित्र स्थल है। मैकाल की पहाडि़यों में स्थित अमरकंटक मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले का लोकप्रिय हिन्दू तीर्थस्थल है। समुद्र तल से 1065 मीटर ऊंचे इस स्थान पर ही मध्य भारत के विंध्य और सतपुड़ा की पहाडि़यों का मेल होता है।
Stay updated via social channels