in भूगोल
edited
हारमुज जल संन्धि किन दो देशों को अलग करती है?

1 Answer

0 votes

edited

हारमुज जल संन्धि ईरान और ओमान देशों को अलग करती है। 

  • यह पश्चिम एशिया की एक प्रमुख जलसन्धि है, जो ईरान के दक्षिण में 'फ़ारस की खाड़ी' को 'ओमान की खाड़ी' से जोड़ती है।
  • इसके दक्षिण में संयुक्त अरब अमीरात और ओमान का 'मुसन्दम' नामक बहिक्षेत्र है।
  • तेल के निर्यात की दृष्टि से यह होर्मुज़ जलसन्धि बहुत ही महत्त्वपूर्ण है। 

Related questions

Follow Us

Stay updated via social channels

Twitter Facebook Instagram Pinterest LinkedIn
...