एशिया माइनर एवं दक्षिणी रूस में स्थित अन्तर्देशीय सार काला सागर है।एशिया माइनर आज के तुर्की, विशेषकर इसके मध्य भाग को कहा जाता है। यह इलाका 'आनातोलिया' नाम से भी जाना जाता है। इस क्षेत्र में ऊँचे पहाड़ आदि मिलते हैं। यह तुर्की का एक प्रमुख पठारी क्षेत्र है, जिसकी ऊँचाई पश्चिम में 2000 फुट और पूर्व में लगभग 4000 फुट तक है।