भद्रावती लौह इस्पात केंद्र भद्रावती नदी पर है। इसकी स्थापना 1923 ई. में तत्कालीन मैसूर स्टेट द्वारा कर्नाटक राज्य के शिमोगा जिले में भद्रावती नदी के किनारे पर भद्रावती नामक स्थान पर की गई। 1962 से यह कर्नाटक सरकार व केंद्रीय सरकार के संयुक्त अधिकार में है। इस कारखाने को कई सुविधाएं प्राप्त हैं। भद्रावती नदी की घाटी 13 किमी. चौड़ी है जिस कारण इस कारखाने के लिए पर्याप्त भूमि उपलब्ध है।