कश्मीर की वुलर झील विवर्तनिकी झील का उदाहरण है। वुलर झील मीठे पानी की भारत की सबसे बड़ी झील है जो केंद्र शासित प्रदेश जम्मू एवं कश्मीर के बांडीपोरा जिले में स्थित है । वेरी नाग से निकलने वाली नदी झेलम जिसका वास्तविक नाम "वितस्ता" है एक ओर से इस झील में प्रवेश करके दूसरी ओर से निकल जाती है और मौसम के अनुसार झील के आकार में विस्तार एवं संकुचन का कारण बनती है ।
Stay updated via social channels