श्रीनगर झेलम नदी (Jhelum River) के तट पर है। यह उत्तर भारत में बहने वाली प्रमुख नदियों में अपना स्थान रखती है। वैदिक काल में इसे वितस्ता के नाम से जाना जाता था।
झेलम नदी की कुल लंबाई 725 किलोमीटर है। यह नदी पाकिस्तान में झंगके निकट चिनाब नदी से मिल जाती है। किशनगंगा झेलम की सहायक नदी है।