भारत प्रधान याम्योत्तर (Prime meridian) के पूर्व की और पड़ता है। पृथ्वी के उत्तरी एवं दक्षिणी ध्रुव के मिलाने वाली और उत्तर-दक्षिण दिशा में खींची गयी काल्पनिक रेखाओं को याम्योत्तर , देशांतर , मध्यान्तर रेखाएं कहते हैं। लंदन के निकट स्थित ग्रीनिच से जाने वाली यामोत्तर को 'प्रधान यामोत्तर' माना गया है।