ब्रॉड गेज लाइन में रेल पटरियों के बीच की दूरी 1.676 मीटर है।ब्रॉड गेज को चौड़ा गेज अथवा बड़ी लाइन भी कहा जाता है. इन रेलवे गेज में दो पटरियों के मध्य की दूरी 1676 mm (5 ft 6 in) की होती है. ऐसा कहना भी गलत नहीं होगा कि मानक गेज या 1,435 mm (4 फीट 8½ इंच) से चौड़े किसी भी गेज को ब्रॉड गेज कहा जाता है।