in भूगोल
edited
पूर्वीघाट और पश्चिमी घाट पर्वत श्रेणियों का मिलन कहाँ होता है?

1 Answer

0 votes

edited

नीलगिरि पहाड़ियाँ 

  • नीलगिरि पहाड़ियाँ- पूर्वी घाट और पश्चिमी घाट का मिलन बिंदु नीलगिरि पठार है। 
  • नीलगिरि पहाड़ियाँ भारत के दक्षिणी भाग में स्थित हैं।
  • ये पर्वतमाला पश्चिमी घाट श्रृंखला का हिस्सा हैं।
  • नीलगिरि पर्वत श्रृंखला के कुछ हिस्से तमिलनाडु, कर्नाटक और केरल में भी स्थित हैं।
  • सबसे ऊँची चोटी डोडा बेट्टा है जिसकी ऊँचाई लगभग 2637 मीटर है।

Related questions

Follow Us

Stay updated via social channels

Twitter Facebook Instagram Pinterest LinkedIn
...