1884 ई.
अंतर्राष्ट्रीय तिथि रेखा का निर्धारण 1884 ई. में वाशिंगटन में हुई संधि के बाद किया गया। इसमें 180° याम्योत्तर के लगभग (स्थलखण्डों को छोड़कर) एक काल्पनिक रेखा निर्धारित की गई, जिसे अंतर्राष्ट्रीय तिथि रेखा (International Date Line, IDL) कहा जाता है। अंतर्राष्ट्रीय तिथि रेखा आर्कटिक सागर, चुक्सी सागर, बेरिंग जलसंधि व प्रशान्त महासागर से गुजरती है।