यह अलकनंदा तथा पिंडर नदियों के संगम पर स्थित है। पिण्डर का एक नाम कर्ण गंगा भी है, जिसके कारण ही इस तीर्थ संगम का नाम कर्ण प्रयाग पडा। यहां पर उमा मंदिर और कर्ण मंदिर दर्शनीय है।कर्णप्रयाग उत्तराखंड राज्य के अन्तर्गत गढ़वाल मंडल के चमोली जिले का एक कस्बा है। अलकनंदा नदी का उद्गम सतोपंथ ग्लेशियर और भागीरथी खड़क ग्लेशियर का संगम है।