हूवर बाँध कोलोराडो नदी पर बना है। इसका निर्माण1936 में पूरा हुआ उस समय यह पनबिजली ऊर्जा उत्पन्न करने वाला विश्व का सबसे बड़ा स्टेशन और विश्व की सबसे बड़ी संरचना थी। इसका निर्माण 1931 में शुरू हुआ और 30 सितंबर 1935 को राष्ट्रपति फ्रेंकलिन डी. रूजवेल्ट द्वारा इसे समर्पित कर दिया गया।.हूवर बांध को "बौल्डर" नाम से भी जानते है।