कृष्णा
तुंगा और भद्रा नदियाँ कृष्णा नदी की सहायक नदियाँ हैं।
गोदावरी नदी के बाद प्रायद्वीपीय भारत में कृष्णा नदी दूसरी सबसे बड़ी नदी है।
यह महाराष्ट्र में महाबलेश्वर (सातारा) के पास से उत्पन्न होती है।
यह चार राज्यों महाराष्ट्र (303 km), उत्तर कर्नाटक (480 km) और बंगाल की खाड़ी में खाली होने से पहले तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में अपनी 1300 km की यात्रा तय करती है।
Stay updated via social channels