ओरांग पार्क ,भारत के असम राज्य के उदलगुड़ी और शोणितपुर ज़िलों में स्थित एक राष्ट्रीय उद्यान है। यह ब्रह्मपुत्र नदी के उत्तर में पड़ता है। सन् 1995 में इसको अभयारण्य घोषित किया गया था और 13 अप्रैल 1999 में इसे राष्ट्रीय उद्यान बना दिया गया। भारतीय गैण्डा, जिसे एक सींग वाला गैण्डा भी कहते हैं, विश्व का चौथा सबसे बड़ा जलचर जीव है। आज यह जीव अपने आवासीय क्षेत्र के घट जाने से संकटग्रस्त हो गया है।