Welcome to the Hindi Tutor QA. Create an account or login for asking a question and writing an answer.
in सामान्य हिन्दी
edited
1 praksh varsh mw kitnw min hote

1 Answer

0 votes
Hardeep
edited

एक प्रकाश वर्ष (Solar Year) में लगभग 525,600 मिनट होते हैं।

यह एक साल होता है जो हम आमतौर पर उपयोग करते हैं, और इसमें 365 दिन के साथ साथ लीप सालों का भी ध्यान रखा जाता है, जिसमें एक लीप साल में 366 दिन होते हैं।

तो, एक प्रकाश वर्ष में 525,600 मिनट होते हैं।

प्रकाश वर्ष होता क्या है?

प्रकाश वर्ष खगोलीय दूरी की वह इकाई है, जो कि एक साल में प्रकाश द्वारा तय की गई दुरी के बराबर है ।

प्रकाश वर्ष खगोलीय दुरी का मात्रक है चुकीं ब्रम्हाण्ड इतना बङा और विशाल है कि हम इसकी दुरी किलोमीटर में नहीं माप सकते है इसलिये ग्रहों और तारों की दुरी नापने के लिये हमें एक अलग मात्रक की जरूरत पङती है जिसे हम प्रकाश वर्ष कहते हैं ।

अगर हम खगोलीय दुरी को प्रकाश वर्ष मे नहीं नापे तो हमारी प्रथ्वी से नज़दीकी तारे की दुरी 30,000,000,000 किलोमीटर होगी । ये तो सूरज को छोङकर प्रथ्वी से सबसे नज़दीक तारे की दुरी हैं, अब सोच लीजिये की सबसे दूर तारे की दुरी किलोमीटर मे क्या होगी । शायद हम गणना भी ना कर पाएँ, इसलिये इस परेशानी को दूर करने के लिये हम प्रकाश का उपयोग करते हैं ।

जैसा कि हम जानते हैं प्रकाश 3,00,000 किलोमीटर प्रति सैकंड की रफ़्तार से दुरी तय करता है तो चलिये आइये पता लगाते हैं कि एक प्रकाश वर्ष मे कितना किलोमीटर होगा-

  • 3,00,000 × 60 सैकंड × 60 मिनट × 24 घण्टे × 365 दिन = 94,60,800,000,000 किलोमीटर

मतलब की एक प्रकाश वर्ष 94,60,800,000,000 किलोमीटर या लगभग 94 खरब 60 अरब 80 करोङ किलोमीटर की दुरी के बराबर होता है ।

हम जितने भी तारे आसमान में देखते हैं वो अभी वैसे नहीं हैं जैसा हमने देखा । बल्कि हम वर्तमान न देख कर भूतकाल मे हैं । अगर हमनें किसी तारे को देखा जो कि एक प्रकाश वर्ष की दुरी पर है तो यह मान लीजिये कि हम उस तारे को एक साल पहले जैसा था वैसा देख रहे हैं, अभी जैसा है वैसा नहीं ।

Related questions

...