हवाई जहाज प्रायः समतापमण्डल उड़ते हैं | क्षोभ सीमा के ऊपर औसत 16-50 किलोमीटर की ऊचाई तक का विस्तार पाया जाता हें। वायु परिवहन होता है तथा ओजोन परत पाई जाती हैं।इसको ओजोन मंडल भी कहते है। आक्सीजन और सूर्य का प्रकाश मिलकर नवजात आक्सीजन का निर्माण करते है ।नवजात आक्सीजन को हवाँए ध्रुवो पर ले जाती है ।तथा आक्सीजन के साथ मिलकर ओजोन का निर्माण करती है।