ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती की दरगाह अजमेर है | अजमेर भारतीय राज्य राजस्थान का एक जिला है। राजस्थान राज्य का हृदयस्थल अजमेर जिला राजस्थान राज्य के मध्य में 25 डिग्री 38से 26 डिग्री 50 उतरी अक्षांश एवं 73 डिग्री 54 से 75 डिग्री 22 पूर्वी देशान्तर के मध्य स्थित हैं। अजमेर शहर का नाम अजयमेरू के नाम पर पड़ा हैं। जिसकी स्थापना 1113 ई. में चौहान राजा अजयराज ने की थी।