तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद और इसकी जनसंख्या 3,51,93,978 तथा क्षेत्रफल 1,14,840 किमी है | तेलंगाना को एक अलग राज्य बनाने की बहुत सालों की कोशिशों और आंदोलन के बाद 2 जून 2014 को नया राज्य् स्थापित हुआ है। आज जिस तेलंगाना का नाम लिया जाता है वह कभी हैदराबाद और मराठवाडा का हिस्सा था, जिसका 17 सितंबर 1948 को भारत संघ में विलय हो गया।