बिहार की राजधानी पटना और इसकी जनसंख्या 104099452 तथा इसका क्षेत्रफल 94163 किमी है | यह जनसंख्या की दृष्टि से भारत का तीसरा सबसे बड़ा प्रदेश है जबकि क्षेत्रफल की दृष्टि से बारहवां(12) है। 15 नवम्बर, सन् 2000 ई॰ को बिहार के दक्षिणी हिस्से को अलग कर एक नया राज्य झारखण्ड बनाया गया। बिहार की जनसंख्या का अधिकांश भाग ग्रामीण है और केवल 11.3 प्रतिशत लोग नगरों में रहते हैं। इसके अलावा बिहार के 58 % लोग 25 वर्ष से कम आयु के हैं।