उत्तर पूर्व सीमान्त रेलवे में सबसे बड़ा रेलवेस्टेसन मालेगांव है | मालेगांव भारत के महाराष्ट्र राज्य के नाशिक ज़िले में स्थित एक नगर है। यह शहर मुम्बई से 280 किलोमीटर उत्तर पूर्व दिशा में स्थित है। कृषि उत्पादों का एक महत्त्वपूर्ण विपणन स्थल यह नगर हथकरघा उद्योग का विख्यात केंद्र है। 1940 के दशक से यहाँ काफ़ी तरक्की हुई। यहाँ उत्पादित सूती व रेशमी कपड़ा मुख्यत: मुंबई, पुणे (भूतपूर्व पूना) और सतारा भेजा जाता है